संयुक्त राष्ट्र आर्थिक सामाजिक परिषद का सदस्य बना भारत
भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक - सामाजिक परिषद ( ईसीओएसओसी ) में 2022 24 की अवधि के लिए चुना गया है । यूएन में भारतीय राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने शुक्रिया कहा परिषद संयुक्त राष्ट्र विकास प्रणाली का केंद्र है , जो दुनिया के सामूहिक कार्यों को बढ़ावा देने के मकसद से लोगों व मुद्दों को साथ लेकर चलता है ।
टिप्पणियाँ