तमिलनाडु में 56 हाथियों की कोरोना जांच कराई गई
कोयंबटूर : कोयंबटूर और नीलगिरी जिलों में स्थित दो कैंपों में 56 हाथियों के स्वाब की जांच की गई । चेन्नई के एक चिड़िया घर में कोरोना वायरस से शेरनी की मौत और नौ अन्य के पाजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है । प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए वन मंत्री के . रामचंद्रन कोयंबटूर जिले में टापस्लिप में स्थित कोझिकमुदी कैंप में खुद मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ