सेक्टर -14 में गौशाला का काम शुरू
नोएडा। सेक्टर -14 में गौशाला का काम शुरू हो गया है। यहां एक हजार गोवंशों को रखने की व्यवस्था होगी। इसमें करीब 10 करोड़ की लागत आएगी। गौशाला का निर्माण 13 एकड़ में होगा। यहां एक नंदीशाला का भी निर्माण होगा। पूरी जमीन नया बांस गांव के क्षेत्र में आती है। हालांकि इससे पहले सेक्टर -135 में एक अस्थाई गौशाला का निर्माण प्राधिकरण ने कराया है। यहां पहले से ही गोवंश रखे गए हैं।
टिप्पणियाँ