नेपाल की राष्ट्रपति ने भारत और चीन से मांगा टीका
काठमांडो । नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने भारत और चीन से और कोरोना टीके उपलब्ध कराने की अपील की है । भंडारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर मामले में नेपाल की मदद करने का अनुरोध किया । राजनयिक चैनल के जरिये भी बात की है । भंडारी ने भारत की ' वैक्सीन मैत्री ' पहल और ' कोवाक्स ' सुविधा के तहत टीके उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया ।
टिप्पणियाँ