रुपयों के विवाद में चली गोली , घायल
नोएडा । असगरपुर गांव में बुधवार शाम रुपये के विवाद में रिश्तेदार ने गोली चला दी । पैर में गोली लगने पर महेश को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि असगरपुर निवासी महेश के भतीजे और रिश्तेदारों के बीच 80 हजार रुपये को लेकर विवाद चल रहा है । दोनों पक्षों में बातचीत हो रही थी तभी शोरगुल होने लगा । इस पर महेश वहां पर पहुंचा तो रिश्तेदारों ने गोली चला दी ।
टिप्पणियाँ