राजस्थान के बीकानेर में 746 गांव कोरोना फ्री हुए
हजारों को चपेट में लेकर सैकड़ों जाने लेने वाली कोरोना महामारी का प्रकोप अब धीमा होता तो दिख रहा है। ऐसे में बीकानेर प्रशासन ने अब एक-एक गांव पर फोकस कर कोविड फ्री करने की योजना बनाई है। बुधवार को बनाई गई जिले की रिपोर्ट को इसलिए राहत भरा कहा जा सकता है क्योंकि अब तक 854 में से 746 गांव कोविड मुक्त हो चुके हैं। अब इन गांवों में एक भी एक्टिव केस नहीं है।
टिप्पणियाँ