दूसरी लहर से करीब 422,000 रेजिडेंशियल घरों का निर्माण कार्य रुका
एनरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट ने मई में घरों की बिक्री पर ही एक डेटा जारी किया। इसके मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर से करीब 422,000 रेजिडेंशियल घरों का निर्माण कार्य रुका हुआ है। निर्माण कार्य पूरा होने के लिहाज से करीब 28% हिस्सेदारी के साथ नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में सबसे ज्यादा काम हुआ। इसके बाद मुंबई मेट्रोलपोलिटन रीजन 26% और पुणे करीब 18% की हिस्सेदारी रही।
टिप्पणियाँ