राजस्थान :24 घंटे में मिले 2,298 पॉजिटिव केस, 21 दिन में घटे डेढ़ लाख एक्टिव मरीज

 कोरोना महामारी की दूसरी लहर में राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। यहां अब संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह लगभग55 दिन पीछे लौट गए हैं। पिछले 24 घंटे में रविवार को 2,298 नए कोरोना केस मिले, जबकि 66 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। इससे पहले 5 अप्रैल को राजस्थान में 2429 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे।

प्रदेश में अब रिकवरी रेट करीब 94 प्रतिशत हो गई है। यहां 30 मई को 33 में से 22 जिलों में 50 से भी कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 7 जिले ऐसे है जहां 100 से ज्यादा केस मिले। इनमें सबसे ज्यादा 601 पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर में मिले। यहां 14 लोगों ने दम तोड़ा और करीब चार गुना यानी 2325 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए।

इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 203 संक्रमित अलवर में मिले। यहां 3 मौतें और 642 मरीज रिकवर हुए। तीसरे नंबर पर जोधपुर जिला रहा। जहां 164 पॉजिटिव केस, 5 मौतें और 518 मरीज ठीक हुए। इसी तरह राजस्थान में सबसे कम संक्रमित 3-3 केस जालौर और धौलपुर में आए। यहां क्रमश: 16 और 47 मरीज ठीक हुए। इसके अलावा करौली में 7 और सिरोही में 9 पॉजिटिव केस मिले।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज