10474 ने लगवाई वैक्सीन
नोएडा । जिले में मंगलवार को 65 केंद्रों पर 10474 लोगों का टीकाकरण हुआ । इसमें 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के 349 को पहली एवं 103 लोगों को दूसरी डोज लगी । जबकि 45 से 59 वर्ष आयु के 1097 को पहली एवं 335 को दूसरी डोज लगी । वहीं 18 से 44 साल के 8586 लोगों को पहली डोज दी गई । दो स्वास्थ्य कर्मियों और दो फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई ।
टिप्पणियाँ