मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

टीकाकरण : शारदा में बनेंगे सबसे ज्यादा बूथ

नोएडा। कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटा है। ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में सर्वाधिक 10 से 12 बूथ सत्र बनाए जाएंगे। वहीं जिला अस्पताल में तीन जगह देखी हैं। लेकिन अब तक कोई स्थान तय नहीं हो सका है। सोमवार को स्वस्थ विभाग के अफसरों ने जिम्स और शारदा अस्पताल का निरीक्षण किया। विभाग के एक अफसर ने बताया कि शारदा अस्पताल में दंत चिकित्सा विभाग और अनूप ने विभाग की जगह चयनित की है। जिम्स में फर्स्ट फ्लोर पर खाली पड़ा वार्ड चिन्हित किया गया है। यहां तीन से 5 बूथ बनाए जाएंगे। जिला अस्पताल में भी 3 से 5 बूथ बनाए जाएंगे। जिला अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी के सामने रैन बसेरे के पास और 5 फ्लोर पर जगह उपलब्धता की बात कही है। लेकिन अभी कोई स्थान फाइनल नहीं हो सका है। चाइल्ड पीजीआई में पहले फ्लोर पर 4 से 6 बूथ बनाए जाएंगे। दादरी में एनटीपीसी, सीएचसी और एक निजी अस्पताल चयनित किया गया है। यहां 11 बूथ बनाए जाएंगे।जेवर में कैलाश अस्पताल में भी एक बूथ बनेगा। यथार्थ अस्पताल में चार और फोर्टिस में एक बूथ  बनाया जाएगा। अन्य अस्पतालों में भी तैयारियां जोरों पर है। सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने बताया की तैयारियां अंतिम चरण में है। वैक्सीन आने का समय तय नहीं हो सका है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...