गौतम अवाना के नेतृत्व में पकोड़े तलकर विरोध जताया
नोएडा। नोएडा जिला कांग्रेस (किसान) ने गौतम अवाना के नेतृत्व गेझा गांव में नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर बेरोजगारी दिवस के रूप में काली पट्टी बाँध कर पकोड़े तल कर विरोद जताया। उन्होंने कहा की भाजपा की गलत नीतिओ के कारण आज युवा बेरोजगार होकर गरीबी का दंश झेल रहे है।
टिप्पणियाँ