अवैध असले के साथ तीन गिरफ्तार
नोएडा। कोतवाली पेज दो पुलिस ने जांच के दौरान सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के पास से तीन युवकों को असल है के साथ गिरफ्तार किया है आरोपितों की पहचान मोनू सिंह निवासी औरैया शिवम व प्रबल निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई तीनों यहां याकूबपुर गांव में रहते हैं।
टिप्पणियाँ