मैक्सिको: एक दिन में 1044 मौतें
उत्तर अमेरिकी देश मैक्सिको में संक्रमण के मामले 1.80 लाख से ज्यादा हो गए हैं। यहां एक दिन में 5343 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1044 लोगों की मौत हुई है। इस महाद्वीप में अमेरिका (23 लाख से ज्यादा) के बाद सबसे ज्यादा मामले यहां हैं। मैक्सिको में मरने वालों की संख्या 21 हजार 825 हो गई है।
टिप्पणियाँ