द.कोरिया: 12 हजार से ज्यादा संक्रमित
दक्षिण कोरिया में संक्रमितों की कुल संख्या 12,715 हाे गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राजधानी सियोल में 14 और ग्येओंग्गी प्रांत 17 मामले मिले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, द.कोरिया में कोरोना से 282 लोगों की मौत हो चुकी है और 11,364 लोग ठीक हो चुके हैं।
टिप्पणियाँ