संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए और 13 मौतें हुईं
मध्यप्रदेश: शुक्रवार को संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए और 13 मौतें हुईं। इंदौर में 84, सागर में 27, भोपाल में 22 और उज्जैन में 19 मरीज मिले हैं। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 हो गई। अब तक 4269 मरीज ठीक हुए और 334 की जान गई है।
टिप्पणियाँ