रेड जोन में एयरपोर्ट खोलना नासमझी: महाराष्ट्र सरकार

लॉकडाउन फेज-4 के बीच सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं, लेकिन महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने इस पर चिंता जताई है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा कि रेड जोन में एयरपोर्ट खोलना नासमझी होगा। केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने नहीं लेना ही काफी नहीं है। उधर, पश्चिम बंगाल ने भी उड़ानें शुरू करने पर चिंता जताई है, लेकिन तमिलनाडु मान गया है।


सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को केंद्र सरकार से बातचीत की है। इसमें कहा कि मुंबई और पुणे जैसे शहर रेड जोन में है। एयर ट्रैफिक के हिसाब से यह दोनों ही शहर बेहद प्रमुख है। इन शहरों में ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है। ऐसे में अभी विमान सेवा शुरू नहीं की जा सकती है। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी ट्वीट में इसी की तरफ संकेत दिया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज