कोरोना वायरस: जर्मनी में मरने वालों की संख्या 5000 के पार

कोरोना वायरस के संक्रमण से जर्मनी में मरने वालों की संख्या पांच हज़ार के पार पहुंच गई है. गुरुवार को संक्रमण के 2,352 नए मामलों के बाद जो ताजा आँकड़े जारी किए गए उनके मुताबिक़, जर्मनी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 148,046 हो गई है. जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने जर्मनी के लोगों से सावधानी बरतने और होशियार रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस महामारी के अगले फ़ेज़ का सामना करने के लिए देश को चौकन्ना रहने की ज़रूरत है.


संसद में अपनी बात रखते हुए मर्केल ने कहा, “यह अंतिम फ़ेज़ नहीं है बल्कि अभी सिर्फ़ शुरुआत है. हम लंबे समय तक इसके साथ बने रहेंगे.” उन्होंने कहा, “मैं यह जानती हूं कि ये प्रतिबंध मुसीबत भरे हैं, यह लोकतंत्र के लिए चुनौती है, यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करते हैं.” लेकिन उन्होंने साथ में ये भी कहा कि लोकतांत्रिक पारदर्शिता जैसे की प्रेस की स्वतंत्रता इन परिस्थितियों को सहने में मददगार होंगी.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज