कनाडा: 45 हजार संक्रमित
कनाडा में 24 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हजार 300 हो गई है। सरकार ने शनिवार को जारी किए आंकड़ों में बताया कि कनाडा में अब तक 2465 मौत हो गई है। ओंटेरियो (800) और क्यूबेक (1440) सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। शनिवार को कनाडा के न्यू ब्रेंसविक प्रांत के अफसरों ने बताया कि प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाना शुरू कर रहे हैं। यह पहला प्रांत होगा जो फिर से खुलेगा।
टिप्पणियाँ