शादी के लिए जमा की रकम बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक ने
बिगबॉस विनर और 'एमटीवी रोडीज-5' जीतकर तहलका मचाने वाले आशुतोष कौशिक ने लॉकडाउन के बीच अपनी शादी रचाई। वे रविवार को सेक्टर 100 में अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता के साथ शादी के बंधन में बंध गए। साथ ही शादी में खर्च होने वाली राशि को पीएम केयर फंड में जमा किया। सादगी से हुई शादी में उनके अलावा केवल चार-पांच लोग मौजूद रहे। इसमें आशुतोष की मां और उनकी बहन शामिल हुईं। वहीं, अर्पिता की तरफ से भी मां और उनकी बहन शादी के कार्यक्रम में शामिल हुईं। अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता संग सात फेरे लेते आशुतोष कौशिक के इस वीडियो में शादी की सादगी साफ दिखाई दे रही है।आशुतोष द्वारा शादी के लिए जमा की रकम पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के इस फैसले की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ