ट्रैफिक पुलिस आयुक्त का आदेश- डीटीसी बस के यात्रियों को वापस घर भेजें
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त(ट्रैफिक) ताज हसन ने वायरलेस मैसेज फ्लैश करवा कर आदेश जारी किया है कि डीटीसी की जो बस जहां है, उसे वहीं रोक दिया जाए और लोगों को उतारकर उनके घर भेजा जाए। कोई बस आनंद विहार बस अड्डे या कहीं नहीं जाएगी इसके बाद दिल्ली पुलिस बसों को रोकने में लग गई है।
टिप्पणियाँ