बुधवार, 25 मार्च 2020

रायपुर: देर रात दर्जनभर जिलों के एसपी बदले

प्रदेश सरकार ने मंगलवार को देर रात दर्जनभर जिलों के एसपी बदल दिए हैं। रायपुर के एडिशनल एसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर को महासमुंद का एसपी बनाया गया है। बलौदाबाजार की एसपी नीथू कमल को सीबीआई में डेपुटेशन पर जाने के लिए रिलीव कर दिया गया है। उनके स्थान पर बेमेतरा के एसपी प्रशांत ठाकुर को बलौदाबाजार की जिम्मेदारी दी गई है। बजट सत्र के पहले से ही कई एसपी बदलने की चर्चा थी। इसी बीच कोरोना संक्रमण के कारण लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति संभालने के लिए तबादले रोक दिए गए थे, लेकिन मंगलवार रात दर्जनभर एसपी समेत 20 अफसरों के तबादले की सूची जारी की गई है। कई एसपी को बटालियन में कमांडेंट बना दिया गया है, जबकि राजधानी में एडिशनल एसपी सिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे राज्य सेवा के अधिकारी प्रफुल्ल ठाकुर को महासमुंद जिले का एसपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी डी. रविशंकर को दसवीं वाहिनी सूरजपुर में कमांडेंट बनाया गया है। बालोद एसपी एमएल कोटवानी को पुलिस मुख्यालय में एआईजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। कबीरधाम एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह को 14वीं वाहिनी बालोद का कमांडेंट बनाया गया है। इसी तरह कोंडागांव एसपी सुजीत कुमार को 15वीं वाहिनी बीजापुर और मुंगेली एसपी चैनदास टंडन को 17वीं वाहिनी कवर्धा के कमांडेंट की जिम्मेदारी दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...