मध्यप्रदेश: जबलपुर में कांग्रेस नेता की घर के सामने गोली मारकर हत्या

मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को कांग्रेस नेता और पार्षद की उन्हीं के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। कांग्रेस नेता का नाम धर्मेंद्र सोनकर है। पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसर, गुरुवार को कर्फ्यू के दौरान पुलिस व्यवस्था सख्त होने के बावजूद कांग्रेस नेता की हत्या का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और वार्ड पार्षद की पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस अज्ञात हमलावारों को तलाश रही है। 

हनुमानताल स्थित भानतलैया क्षेत्र में दोपहर के वक्त गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्र के ही पं. राधाकृष्ण मालवीय वार्ड के पार्षद धर्मेंद्र सोनकर अपने घर के बाहर स्थित मंदिर में बैठे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने धर्मेंद्र सोनकर को गंभीर हालत में सिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज