रविवार, 23 फ़रवरी 2020

ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान आतंकी संगठनों के साथ साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भी कर सकती है गड़बड़ी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 20 आतंकी संगठनों से खतरा है। इनमें प्रमुख रूप से अलकायदा, इस्लामिक स्टेट (आईएस) हिज्ब उल मुजाहिदीन अल इस्लामी (हूजी), लश्कर ए तोइबा, जैश ए मौहम्मद, हमास, इंडियन मुजाहिदीन शामल हैं।


जैश ने ट्रंप के दौरे की खबर आते ही धमकी भी दी थी। इनके अलावा इरान और अमेरिका के बीच चल रहे गतिरोध के कारण आशंका है कि ईरानी नागरिक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी खलल डाल सकती है। इन सबका जिक्र सुरक्षा के लिए बने ब्लू प्रिंट में किया गया है। इसी को ध्यान में रखकर फोर्स तैनात की गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...