पुलिस के पहरे में होगा प्यार का इजहार

लेंटाइन डे पर प्यार का इजार पुलिस के पहरे के बीच होगा। हिंदूवादी संगठनों की ओर से विरोध की आशंका के चलते शुक्रवार को कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। शहर को पांच जोन में बांटकर पार्कों, होटलों और रेस्तराओं पर पुलिस की खास नजर रहेगी।


राजधानी में वेलेंटाइन डे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने विरोध का सार्वजनिक एलान नहीं किया है। बीते वर्षों में जरूर कुछ संगठन वेलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति के विपरीत बताते हुए हंगामा करते आए हैं। 

शहर कोतवाली और बसंत विहार, कैंट और मसूरी, रायपुर और नेहरू कालोनी, पटेलनगर और क्लेमेंटाउन थाने को अलग-अलग जोन में बांटकर सीओ की तैनाती की गई। इन थानों को डेढ़-डेढ़ सेक्शन पीएसी अलग से दी गई है। शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज