सोमवार, 27 जनवरी 2020

पुष्कर: नागा साधु काे देखकर विदेशी पर्यटक ने भी कपड़े उतारे

पुष्कर. कस्बे में एक नागा साधु को देखकर पुष्कर घूमने आए आयरलैंड के पर्यटक ने कपड़े उतार लिए। उसने शरीर पर राख की जगह बालू मिट्टी का लेप कर निर्वस्त्र हो गया। इतना ही नहीं वह नग्न अवस्था में सड़कों पर घूमता रहा। पर्यटक को निर्वस्त्र घूमते देख लोग सकते में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे काबू में किया और कपड़े पहनाए।


प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पर्यटक के किसी प्रकार के नशीले पदार्थ के सेवन की संभावना से इनकार किया है। बुधवार रात करीब 8 बजे आयरलैंड निवासी एडम नामक पर्यटक नजदीकी ग्राम गनाहेड़ा से निर्वस्त्र अवस्था में पुष्कर की ओर आ रहा था। उसके पूरे शरीर पर बालू मिट्टी लगी थी। लोगों के आपत्ति करने पर वह भड़क गया और उलझ गया। वह सड़क पर आगे-आगे चलता रहा, भीड़ उसके पीछे चलती रही। सूचना मिलते ही पुलिस ने सांड बाबा मंदिर के पास पहुंच कर पर्यटक को दबोचा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...