दारोगा ने दो दिन बंधक बनाकर पीटा
कानपुर। लापता पुत्र की तलाश के लिए गुहार लगाने सजेती थाने की कुआंखेड़ा पुलिस चौकी गए मजदूर को चौकी इंचार्ज ने बंधक बनाकर पीटा। आरोप है कि दो दिन चौकी में पीटने के साथ बेगारी भी कराई गई। इसके बाद दो हजार रुपये देने के बाद उसे छोड़ा गया।
टिप्पणियाँ