बीकानेर: पति ने तीन बार तलाक बोल छोड़ा

बीकानेर. शहर में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। जिसमें पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नि को छोड़ दिया। पीड़ित शहनाज बानो ने पति के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।  रिपाेर्ट में बताया गया है कि उसकी शादी 18 फरवरी 2007 काे चूंगी चाैकी स्थित मुस्तफा मस्जिद निवासी माेहम्मद आशिक के साथ हुई थी। 


शादी के बाद ससुरालवाले उसे तंग-परेशान करने लगे। इस दौरान उसके तीन बच्चे भी हो गए। पति से अनबन रहने के कारण छह माह पूर्व साजिश रचकर उसे अलग किराए का मकान दिलाया गया। पांच जनवरी को वह फड़बाजार में मोहल्ला गैरसरियान निवासी अपने मामा अब्दुल अजीज के घर गई थी। इस दौरान पति वहां पहुंचा और तीन बार तलाक बोला। उसके इस आपराधिक कृत्य में जैठ साजिद राठौड़, जैठानी साबिया व हुरमत ने भी साथ दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज