सेक्टर 34 में थैला बैंक शुरू
नोएडा। सेक्टर-34 स्थित बी-5 सोसाइटी में बुधवार को थैला बैंक शुरू किया गया हैं। सिंगल न्यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए थैले बैंक शुरू किया गया आरडब्लूए अध्यक्ष केके जैन ने बताया कि थैला बैंक से अगर कोई निवासी घर से थैले लाना भूल गया हैं। वे निशुल्क थैला लेकर बाजार जा सकते हैं।
टिप्पणियाँ