विदेशी महिला का फोन उठाया
नई दिल्ली। द्वारका इलाके में 25 नवंबर की सुबह पार्क में टहलने के लिए पहुंची रूस मूल की महिला रीमा इरोफिना से एक युवक ने कॉल करने के लिए मोबाइल माँगा और लेकर भाग गया। दुराका सेक्टर-23 थाना पोलिसे ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं। पीड़ित महिला बेटी से मिलने आई थी।
टिप्पणियाँ