परिवहन विभाग ने चलाया वायु प्रदुषण के खिलाफ अभियान

नोएडा। परिवहन विभाग ने मंगलवार को दूसरे जिलों के ऑटो के खिलाफ बडे़ स्तर पर अभियान चलाया। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच दूसरे जिलों के 30 ऑटो को जब्त किया गया है। डीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि यदि बाहरी नंबर के ऑटो जिले में प्रवेश करते हैं तो उसके लिए परिवहन और यातायात विभाग जिम्मेदार होगा।


परिवहन विभाग के एआरटीओ को बड़े स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी और यात्री कर अधिकारी नीलम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जिसमें गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर नंबर के 30 ऑटो को जब्त किया गया। जबकि 7 ऑटो गौतमबुद्घनगर के परमिट पर ओवरलोडिंग में जब्त किए गए हैं। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि मॉडल टाउन चौक, फोर्टिस अस्पताल, होशियारपुर, निठारी, सूरजपुर, सेक्टर-62 और सेक्टर-71 समेत कई स्थानों पर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे जिले के कई ऐसे ऑटो पर कार्रवाई की गई है, जो दो दिन पहले ही छूटे थे।
पुलिस ग्राउंड में खड़े हैं 165 ऑटो
नियमों को ताक पर रखकर गौतमबुद्घनगर में आने वाले दूसरे जिलों के करीब 85 और अपने जिले के 43 ऑटो पहले ही सेक्टर-62 स्थित पुलिस ग्राउंड में खड़े हैं। वहीं, मंगलवार को अभियान में पकड़े गए 37 ऑटो को भी यहीं खड़ा कराया गया है। पूर्व में कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए 422 ई-रिक्शे भी इसी ग्राउंड में खड़े हैं, इनमें अधिकतर नए और बिना रजिस्ट्रेशन के हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज