कोटद्वार का नाम बदला जायेगा
कोटद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेद रावल ने बुड़गवार को घोषणा की कि कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार किया जायेगा। मुख्यमंत्री कण्ववाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के पांच दिवसीय स्वर्ण जयंती समाहरोह के अवसर पर उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री रावत ने कहा की कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार किया जायेगा।
टिप्पणियाँ