कमरे से 45 हजार चोरी
नोएडा। मामूरा में एक कमरे से चोर 45 हजार रूपए कैश व ज्वैलरी चुराकर ले गए। मूलरूप से मथुरा के रहने वाले केशव सिंह मामूरा गांव में रहते हैं व सेक्टर-6 स्थित निजी कंपनी में काम करते हैं। 121 नंबर की रात जब वह ड्यूटी से घर लौटे तो कमरे का टाला टुटा मिला न अंदर से करीब 45 हजार रूपए कैश, ज्वेलरी सहित अन्य सामान चोरी था। शिकायत पर कोतवाली फेज तीन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराइ हैं।
टिप्पणियाँ