दरोगा ने दी डी एस पी को गोली मारने की धमकी

मुरादाबाद। पुलिस लाइन्स में कार से कार टकराने के बाद सीओ को गोली मारने की धमकी देना दरोगा को भारी पड़ गया। आईजी रतिम शर्मा ने आरोपित दरोगा सचिन दयाल को निलंबित कर दिया हैं। साथ ही बख़ार्स्तगी की कार्रवाई भी शुरू कर दी हैं मेरठ के मूल निवासी दरोगा सचिन दयाल का 19 नवंबर को विडिओ वायरल हुआ था। दरोगा पुलिस लाइन में तैनात हैं। विडिओ में दरोगा यह कहते हुए दिख रहे हैं कि वह सुबह ड्यूटी करते रामपुर कार से जा रहे थे। पुलिस लाइन स्थित एसआईएमटी आफिस के पास अचानक कार बंद हो गई। पीछे से आ रहे सीओ की कार से उसकी कार टकरा गई तो सीओ ने उसके साथ अभद्र व्यव्हार किया। वह सीओ के व्यवहार से बहुत आहत हैं। अब जिले में या सीओ रहेंगे या वह। वही सीओ के मामले की शिकायत प्रभारी एसएसपी से की। 


इसके जवाब में दरोगा का एक और डीविओ जारी हुआ। इसमें उसने एसपी देहात से शिकायत करने का जिक्र करते हुए सामने पड़ने पर सीओ सरकारी रिवाल्वर से  सीधे गोली मरने की धमकी दी हैं। साथ ही यह भी कहा कि मै किसी से नहीं डरता हूँ। मेरे घर में विधायक, मंत्री और सांसद भी हैं। आईजी रमित शर्मा ने मामले में एसपी देहात उदय शंकर सिंह से जांच कराइ। जांच में दरोगा को प्रथम दृष्टया दोषी मानकर निलंबित कर दिया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज