छह वांछित नक्सलियों ने किया समर्पण
नागपुर। महाराष्ट्र के गड़चिरौल जिले में बुधवार को छह वांछित नक्सलियो ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके सर पर पांच लाख और उससे अधिक का इनाम था। समर्पण, करने वाले नक्सललियो में से एक की पहचान कसुंसुर दलम कमांडर संदीप उर्फ़ महरू वड्डे के रूप में की गई हैं।
टिप्पणियाँ