बीएसएनएल से माँगा 92 हजार ने वीआरएस
नई दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र की दरूसंचर कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के अब तक 92,000 से अधिक कर्मचारियों ने हल में घोषित स्वैच्छिक सेवाणिकवृत्ति योजना योजना के लिए आवेदन किये हैं। सूत्र ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल के 92,000 से अधिक कर्चारियों ने वीआरएस का विकल्प चुना हैं। बीएसएनएल के कर्मचारियो की संख्या करीब 1. लाख हैं।
टिप्पणियाँ