आकर्षण नंबरों की बुकिंग रविवार से शुरू होगी
नोएडा। वाहनों की यूपी 16 सीएल सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। सीरीज के आकर्षण और अति आकर्षण नंबरों की नीलामी के लिए पंजीकरण रविवार के बाद तीन दिन नंबरों की नीलामी होगी। इसके लिए parivahangov.in पर पंजीकरण करा कर बोली में हिस्सा ले सकते हैं।
टिप्पणियाँ