पटना में दलित सेना का राष्ट्रय सम्मलेन
पटना। भाजपा के स्थान दिवस को लेकर बुधवार को दलित सेना की विस्तारित कमेटी की बैठक लोजपा कार्यलय में हुई। बैठक संगठन के राष्ट्रय अध्यक्ष सांसद पशुपति कुमार के निर्देशक पर हुई। बैठक में 28 नवम्बर को बापू सभागार में पार्टी के स्थापना दिवस समाहरोह को ऐतिहासिक बनाने का फैसला किया गया।
टिप्पणियाँ