2 लाख ई -ट्रक की बुकिंग
सैन फ्रांसिस्को। टेल्स के सीईओ एलान मास्क ने कहा है कि उनकी कंपनी द्वारा हल में लांच किए गए साइबर ट्रक की दो लाख यूनिट बुक हो चुकी हैं। मस्क ने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। उनके इस दकतव्य का सीधा असर कंपनी के शेयर पर देखा गया सोमवार के कारोबार ने कंपनी के शेयर में चार परसेंट स्टील से बने इस ई-ट्रक की कीमत करीब 39 हजार डॉलर से शुरू होती हैं।
टिप्पणियाँ