विधुत विभाग ने 670 बकायेदारों के कनेक्शन काटे
नॉएडा । विधुत विभाग ने बड़े पैमाने पर कार्यवाही करते हुए 670 उपभोक्ताओं बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। इन सभी पर विधुत विभाग को 1 करोड़ 84 लाख रूपए का बिल बकाया है। वही अभियान के दौरान 904 बकायेदरों ने मोके पर ही बिल जमा भी किये। विभाग ने बताया की हर सप्ताह वसूली के लिए अभियान चलाया जायेगा।
टिप्पणियाँ