जे.पी.एस चावला नए सीजीए बने
नई दिल्ली। जे.पी.एस चावला को वित्त मंत्रालय में कंट्रोलर जनरल ऑफ़ अकाउंट्स (सीजीए) नियुक्त किया गया हैं।
भारतीय सिविल अकाउंट सेवा के 1985 बैच के अभिकारी चावला को विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का 34 साल का अमुभव हैं। वह मैकेनिकल इंजीनिकल इंजिनियर हैं। वह डीडीए सहित कई संस्थानो में सेवा दे चुके हैं।
टिप्पणियाँ