शनिवार, 29 जून 2024

पहले मारपीट करो, फिर पुलिस के पास जाओ और पैसे लूटो

दर्पण समाचार, नोएडा। औद्योगिक नगरी नोएडा में पुलिस की मिली - भगत रोज नए आयाम बना रही है।  अपराधियों के संग मिलकर पुलिस वाले आम जनता से पैसे ऐठने के लिए नए-नए प्लान बनाते हैं और लूट भी जा रहा है। 

एक ऐसे ही वाक्य में नोएडा में फैक्ट्री चला रहे एक उद्यमी ने ऑनलाइन एप से सामान पहुंचाने के लिए गाड़ी बुक कराई है पर सामान भेजने के शुल्क होते हैं लेकिन सामान लेकर आए ड्राइवर ने ऐप पर दर्ज रकम से ज्यादा पैसे मांगे, इस पर फैक्ट्री मालिक ने देने से मना कर दिया। ड्राइवर और उसका साथी मना करने के बाद हाथापाई पर उतर आया जो पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया। 

इसी हाथापाई में ड्राइवर ने फैक्ट्री के कई कर्मचारियों को घायल कर दिया और खुद भी मामूली तौर पर चोटिल हो गया और थाना पहुंचकर पुलिस के दो सिपाही लेकर आया। 

बस यही से सारा खेल शुरू हो जाता है पुलिस के दोनों सिपाहियों ने फैक्ट्री मालिकों पर दबाव बनाना शुरू किया कि उन्होंने कर्मचारियों के साथ मिलकर ड्राइवर को पीटा और किसी तेज धारदार हथियार से हमला किया और मुकदमा दर्ज करने को कहा। इससे फैक्ट्री मालिक घबरा गए और मजबूरन ₹10000 मारपीट व गुंडागर्दी करने वाले और 5000 पुलिस वालों को देखकर अपनी जान छुड़ाई।  

गौरतलब है कि यह अपनी तरह की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई इसी प्रकार की घटनाओं की शिकायत आ चुकी है जिसमें पुलिस महक के अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका सामने आई है। घटना सेक्टर 10 नोएडा की है तथा सेक्टर 5 थाना क्षेत्र की है। 

WHATSAPP UNIVERSITY MEMES


 

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...