नोएडा। नोएडा के पॉश सेक्टर 27 की डी ब्लॉक मार्केट के बाहर लोग खुलेआम गाड़ियों में बैठकर शराब पीते नजर आएंगे। आलम यह है कि यह शराबी शराब पीने के साथ-साथ आती -जाती महिलाओं पर छींटाकशी व हुड़दंग मचाते हैं जिससे आसपास रहने वाले काफी परेशान है। कई बार इस संबंध में संबंधित चौकी पुलिस को शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
मंगलवार, 31 जनवरी 2023
एमएमएच कॉलेज: चेकिंग नाम पर के नाम पर धमकाते इनविजीलेटर
30 जनवरी 2023,ग़ाज़ियाबाद। एमएमएच कॉलेज में छात्र अपने पेपर शुरू होने से पहले जब अपनी जेब टटोली तो उसे पता चला कि उसने याद करने के लिए पर्ची बनाई थी, जिसे वह जेब से निकालना भूल गया। इस पर जब वह फेंकने बाहर निकला तो चार-पांच इनविजीलेटर ने घेर लिया और धमकाने लगे कि अगर पर्ची नहीं निकाल कर दी तो उस पर अनाप-शनाप केस लगवा देंगे।
वीडियो रिकॉर्डिंग में साफ-साफ सुना जा सकता है कि किस प्रकार छात्रों को एम एम एच कॉलेज में इनविजीलेटर ओ द्वारा परेशान किया जाता है। इस घटना के वक्त एक पत्रकार महोदय ने अपने कैमरे में इसको कैद कर लिया और छात्र का भविष्य इनविजीलेटर द्वारा खराब किए जाने से बच गया। चेकिंग के नाम पर पता चला है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इनविजीलेटर अवैध उगाही भी करते हैं।
मंगलवार, 17 जनवरी 2023
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
Limiting the Gandhi Family's Role
India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...
-
धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव कानपुर में बजरिया निवासी युवक ने धर्म छिपाकर छात्रा से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बा...
.jpg)

