संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सेक्टर 27: डी - ब्लॉक मार्केट के पास खुलेआम पीते हैं शराब

नोएडा। नोएडा के पॉश सेक्टर 27 की डी ब्लॉक मार्केट के बाहर लोग खुलेआम गाड़ियों में बैठकर शराब पीते नजर आएंगे। आलम यह है कि यह शराबी शराब पीने के साथ-साथ आती -जाती महिलाओं पर छींटाकशी व हुड़दंग मचाते हैं जिससे आसपास रहने वाले काफी परेशान है। कई बार इस संबंध में संबंधित चौकी पुलिस को शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। 

एमएमएच कॉलेज: चेकिंग नाम पर के नाम पर धमकाते इनविजीलेटर

30 जनवरी 2023,ग़ाज़ियाबाद।  एमएमएच कॉलेज में छात्र अपने पेपर शुरू होने से पहले जब अपनी जेब टटोली तो उसे पता चला कि उसने याद करने के लिए पर्ची बनाई थी, जिसे वह जेब से निकालना भूल गया। इस पर जब वह फेंकने बाहर निकला तो चार-पांच इनविजीलेटर ने घेर लिया और धमकाने लगे कि अगर पर्ची नहीं निकाल कर दी तो उस पर अनाप-शनाप केस लगवा देंगे।  वीडियो रिकॉर्डिंग में साफ-साफ सुना जा सकता है कि किस प्रकार छात्रों को एम एम एच कॉलेज में इनविजीलेटर ओ द्वारा परेशान किया जाता है।  इस घटना के वक्त एक पत्रकार महोदय ने अपने कैमरे में इसको कैद कर लिया  और छात्र का भविष्य इनविजीलेटर द्वारा खराब किए जाने से बच गया। चेकिंग के नाम पर पता चला है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इनविजीलेटर अवैध उगाही भी करते हैं। 

Good Morning

चित्र
 

Tarun Bhardwaj: Rastriya Youth Diwas

चित्र
 

Tarun Bhardwaj: lohri Wishes

चित्र