शनिवार, 23 अप्रैल 2022

बिजली चोरी करने में अव्वल है नोएडा के गांव

शहरी ग्रामीण अलग-अलग विजिलेंस टीम बनी 

धड़ल्ले से हो रही है गांव में बिजली चोरी 

नोएडा। नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में सरकार विजिलेंस टीम द्वारा अभियान के बावजूद बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। बड़े पैमाने पर हो रही इस चोरी के कारण विद्युत विभाग को हर माह कई 100 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

गौरतलब है कि नोएडा क्षेत्र में आने वाले तकरीबन 40 गांव में किराए की आमदनी पर निर्भर है, हर गांव में माचिस की डिबिया की तरह क्वार्टरों का निर्माण किया गया है, जो अब भी जारी है, गांव में बने इन क्वार्टरों में ज्यादातर श्रमिक दिहाड़ी मजदूर रहते हैं तथा हर क्वार्टर से तकरीबन ₹4000 किराया लिया जाता जो कि बिजली समेत होता है तथा बिजली उन्हें कटिया डालकर चोरी कर दी जाती है । इसके लिए सभी गांव रात 6:00 बजे के बाद कटिया डाली जाती है क्योंकि उन्हें मालूम है कि रात को विजिलेंस वाले नहीं आते हैं और अगर आते भी हैं कि विभाग के ही कर्मचारी उन्हें पहले से ही सूचना दे देते हैं  जिससे वे सतर्क होकर कटिया हटा लेते हैं

ग्रामीण क्षेत्रों में  लाइट से लेकर हीटर और एयर कंडीशनर तक चोरी की बिजली से ही चलाए जा रहे हैं 2-4 किलो वाट का भार लेकर कर कटिया  डालकर 50 50 किलो वाट का लोड चलाया जा रहा है। जब इस बारे में विद्युत विभाग के विजिलेंस टीम से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके विभाग ने शहरी ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही के लिए अलग-अलग टीम बनाई है तथा पूरे प्रदेश में 170 बिजली चोरी रोकने के थाने भी बनाए हैं तथा बिजली चोरी रोकने के लिए उनका अभियान जोरों पर है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरों को पकड़वाने के लिए 10% इनाम भी दिया जाता है

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...